नवीनतम जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि और समय निम्न रूप से उद्घोषित की गई है :
- श्री गंगोत्री धाम : शनिवार -22 अप्रैल 2023- दोपहर 12 बजकर 35 मिनट्स पर
- श्री यमुनोत्री धाम : शनिवार -22 अप्रैल 2023 – दोपहर 12 बजकर 41 मिनट्स पर
- श्री केदारनाथ धाम : मंगलवार -25 अप्रैल 2023 – प्रातः 6 बजकर 20 मिनट्स पर
- श्री बदरीनाथ धाम : गुरुवार 27 अप्रैल 2023 – प्रातः 7 बजकर 10 मिनट्स पर
इस बारे में और लेटैस्ट अपडेट श्री बद्रिनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की वैबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in/ से ले सकते हैं।