राज्य का प्रत्येक जनपद और महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल हवाई सेवा से जुड़ेगाः

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेली सेवाओं के विस्तार के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के प्रत्येक जनपद और महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल हवाई सेवा से जुड़े इस दिशा में तेजी से कार्य किये जाएं। उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों और पर्यटकों को बेहतर हवाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टिकट बुकिंग एवं टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिये भी कारगर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। गुरुवार को सचिवालय में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के निदेशक मण्डल की नवीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य में हवाई

कनेक्टिविटी बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। केन्द्र सरकार के स्तर पर इसके लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता है, उसका पूरा प्रस्ताव बनाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट की देश के प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में कार्य किये जाए। पंतनगर एयरपोर्ट क्षेत्र

में भूमि का सही उपयोग हो, इसके लिए भी उन्होंने मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने तथा डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड की सफलता के लिए हवाई कनेक्टिविटी को विस्तार तथा मजबूती प्रदान करना आवश्यक है। हतर हवाई सुविधाओं के आधार पर हमें लोगों को उत्तराखण्ड आने के लिये प्रेरित करना होगा। मुख्यमंत्री ने यूकाडा से आय के संसाधनों में वृद्धि के प्रयासों पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने नैनी सैनी, चिन्यालीसौड एवं गौचर हवाई पट्टियों को भी सुविधायुक्त बनाये जाने को कहा ताकि यहां पर भी छोटे वायुयान की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने उड़ान योजना के तहत विकसित किये जा रहे हेलीपोर्टों को भी आवश्यक संसाधनों

से सुविधायुक्त बनाये जाने पर भी ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने हेलीपैड, ग्राउंड और हैंगर के लैंडिंग, पार्किंग शुल्क बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को युक्ति संगत बनाने को कहा। बैठक में राज्य के लिए नये वायुयान खरीदने के प्रस्ताव पर सहमति बनी कि इसके खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाय। नया वायुयान खरीदे जाने तक एक वायुयान लीज पर लिया जाए। हेली सेवा संचालन के लिए आपातकालीन स्थिति में हवाई यातायात नियंत्रक (ए.टी.सी) से संपर्क स्थापित करने के लिए केदारनाथ धाम व सहस्त्रधारा हेलीपैड पर मानवयुक्त यातायात नियंत्रक केन्द्र स्थापित करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से एमओयू करने और उस पर आने वाले व्यय के सबंध में अनुमोदन प्रदान किया गया।

हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स  मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं। एवं निम्नवत फैसिलिटी भी प्रदान करते हैं, जैसे –

1) पैकेज टूर्स टू चार धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम तीर्थ यात्रायें

2) पैकेज टूर्स टू दो धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम) ,यात्रायें 

3) पैकेज टूर्स टू सिर्फ़ एक धाम (कोई भी )यात्रायें 

4) पैकेज टूर्स टू पवित्र हेम कुंड साहिब  यात्रायें 

5) पैकेज टूर्स टू आदि कैलाश यात्रायें 

6) सुविधाजनक तीर्थ यात्रायें आपकी ज़रूरतानुसार (टेलर मेड -ऐज़ पर रिक्वायरमेंट्स )

7) IRCTC की वेबसाइट से Heli Tickets बुक करने में मदद 

8) ट्रेन की टिकटें बुक करना – सभी क्लास, सभी जगह के लिए – वेस्टर्न / सेंट्रल रेलवे इत्यादि 

9) डोमेस्टिक /ऐंटरनेशनल हवाई टिकट्स

PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—

श्री महेश चन्द्र नैलवाल

 +919518322708
 mnailwal72@gmail.com

श्री जीवन सिंह नेगी

 +919456129634
 uttarexplorer07@gmail.com

आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय

 +919410305042
 dineshpandey108@gmail.com

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *