Heli Yatra for Kedarnath Dham of Uttarakhand has resumed today. You can now book tickets for shree Kedarnath Dham for the journey between 8th May & 10th May 2023
कपाट खुलने के साथ ही आज केदारनाथ धाम में हेली सेवा का संचालन शुरू हो गया है। हालांकि मौसम खराब रहने के कारण हेली सेवा बाधित होती रही। धाम में पहले दिन आठ हेली कंपनियों के आठ हेलीकॉप्टर ने कुल 86 शटल कीं। जिसमें 472 यात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ गए। वहीं, 349 यात्री दर्शन कर वापस लौटे। बता दें कि केदारनाथ हेली सेवा की सात मई तक बुकिंग फुल हो चुकी है। अब आज से बूकिंग सेवाएँ फिर से शुरू हो गयी हैं और यात्रीगण अपनी केदारनाथ की हेली सर्विस की सुवुधा का फिर से ले सकते है । आज ट्रैवल डेट 8 मई से 10 मई 2023 तक की यात्राओं के लिए आप टिकटें बूक कर सकतें हैं । तीर्थयात्रियों के लिए गुप्तकाशी, फाटा व सिरसी हेलीपैड से हेली सेवा संचालित की जाएगी।
टिकिट बूक करने के लिए लीक है https://heliservices.irctc.co.in