चारधाम यात्रा में पंजीकरण से इतर उमड़ रही भीड़ पर नियंत्रण के लिए सरकार एक्शन में आ गई है। मुख्य सचिव ने बैठक में तय किया है कि बिना पंजीकरण किसी को भी चारधाम में एंट्री नहीं दी जाएगी। जो वाहन गैर पंजीकृत तीर्थयात्रियों को यात्रा पर लाएगा, उस पर भी कार्रवाई होगी।
बुधवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने समीक्षा बैठक की। तय किया गया कि चारधाम यात्रा मार्गों पर रैंडम जांच की जाएगी। बिना पंजीकरण या निर्धारित तिथि से पहले आने वाले तीर्थयात्रियों को लौटा दिया जाएगा। जो वाहन गैर पंजीकृत या पंजीकरण तिथि से पूर्व ही यात्रियों को लाएंगे, उनके परमिट रद्द कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी राज्यों के मुख्य सचिव व डीजीपी को पत्र भेजा जा रहा है। सभी टूर ऑपरेटरों को भी यात्रा के नोडल आरटीओ ने सख्त हिदायत दे दी है।
सचिव मुख्यमंत्री ने मौके का लिया जायजा यमुनोत्री व गंगोत्री धामों में रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों के पहुंचने से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने बुधवार को सचिव मुख्यमंत्री सुंदरम व महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी उत्तरकाशी पहुंचे। सचिव मुख्यमंत्री सुंदरम ने दोनों धाम की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कहा कि बिना पंजीकरण धामों की यात्रा करने वालों को चेकिंग बैरियर से ही वापस भेजा जाए। उन्होंने यमुनोत्री धाम में बिना पंजीकरण के डंडी-कंडी घोड़ा-खच्चरों के संचालन पर भी प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए।
सभी राज्यों को भेजेंगे पत्र: गैर पंजीकृत यात्रियों को लाने वाले वाहनों के परमिट होंगे रद्द
27 लाख से ऊपर पंजीकरण, छह दिन में 3.34 लाख ने किए दर्शन
चारधाम यात्रा के लिए अब तक 27 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। जबकि तीन लाख 34 हजार 732 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ में अब तक 1,55,584, गंगोत्री में 63,078, यमुनोत्री में 70,433 और बदरीनाथ में 45,637 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।
आज भी बंद रहेगा ऑफलाइन पंजीकरण
भीड़ बढ़ने के कारण ही हरिद्वार और ऋषिकेश में 15 और 16 मई को ऑफलाइन पंजीकरण बंद रखने का निर्णय लिया गया। बुधवार को दोनों जगह कोई भी पंजीकरण नहीं हुआ और बृहस्पतिवार को भी नहीं होगा। बता दें कि जब से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हुए थे तब से दोनों जगह काफी संख्या में भीड़ उमड़ रही थी।
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं।
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल

.png)

श्री जीवन सिंह नेगी
.png)

आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय
.png)
