उत्तराखंड राज्य में बद्रीनाथ धाम में दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बता दे कि 12 मई से बद्रीनाथ धाम की यात्रा शुरू हो गए थी और शुरुआत में 4 दिन यात्रा की रफ्तार काफी धीमी देखने को मिली मगर बद्रीनाथ में अब नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। बद्रीनाथ धाम की यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है और बीते रविवार धाम में 28000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
बता दे कि बद्रीनाथ यात्रा के इतिहास में यह पहली बार है जब धाम में एक दिन में इतने अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं और अब तक कुल श्रद्धालुओं की संख्या 1 लाख से पार पहुंच चुकी हैं। बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरीश गौड़ के अनुसार रविवार को बद्रीनाथ धाम में 28000 श्रद्धालु पहुंचे और अब तक की यह सबसे अधिक संख्या है तथा इस सीजन में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने धाम में दर्शन कर लिए हैं।
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं।
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल

.png)

श्री जीवन सिंह नेगी
.png)

आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय
.png)
