उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग में पहली बार 24 घंटे गौरीकुंड- केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहली बार जयकारों के साथ भक्तों ने आवाजाही जारी रखी।
केदारनाथ की यात्रा में आस्था का सैलाब अपने चरम पर है। कपाट उद्घाटन से लेकर पहले सप्ताह में यात्रा ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं और दोनों तरफ से देर रात्रि तक श्रद्धालुओं का आवागमन बना हुआ है। पहले 8 दिनों में ही यात्रा के दौरान 1.54 लाख से अधिक श्रद्धालु पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे। गौरीकुंड से शाम 6:00 बजे के बाद भी यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए और इस दौरान कई जगहों पर मध्य रात्रि तक दुकान खुली रही और पूरी रात यात्रा चलती रही। बता दे कि इस बार चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। काफी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है और रात्रि को भी श्रद्धालु आवाजाही कर रहे हैं।
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं।
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल

.png)

श्री जीवन सिंह नेगी
.png)

आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय
.png)
