श्री बद्रीनाथ टूर्स एंड ट्रैवेल्स मुंबई के उत्तराखण्ड के संवाददाताओं ने सभी चार धाम तीर्थ यात्रियों को हिदायत दी है कि यात्रा के दौरान उन्हें बहुत सतर्कता बरतनी चाहिए. जो तीर्थ यात्री थोड़ा भी अस्वस्थ हैं उन्हें यात्रा के दौरान एक छोटा ऑक्सीजन सिलिंडर और भीमसेनी कपूर हमेशा अपने साथ रखना चाहिए. जब कभी भी साँसें लेने में तकलीफ़ हो रही हो तो उन्हें तुरंत ऑक्सीजन सिलिंडर का उपयोग कर लेना चाहिए. यात्रा के दौरान सभी को अपने साथ भीमसेनी कपूर भी रखना चाहिए. जैसे ही महसूस हो कि वातावरण में ऑक्सीजन की कमी हो रही है और शरीर अस्वस्थ हो रहा है तो तुरंत भीमसेनी कपूर सूंघने से आपको जल्दी ही आराम मिल जाएगा. फिर आप इत्मीनान से वहाँ पर उपलब्ध प्राथमिक जाँच केंद्र में जा के मेडिकल चेक अप करवा सकते हैं।
यहाँ पर बता दें कि पहाड़ों में जैसे जैसे ऊँचाइयाँ बढ़ती हैं तो ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और साँसें लेने में तकलीफ़ें होने लगती है. ये पहाड़ों में स्वाभाविक है.अस्वस्थ यात्रियों को या तो अपनी यात्रा टालनी चाहिए या फिर एकदम ज़रूरी होने पर अपने साथ एक छोटा ऑक्सीजन सिलिंडर और भीमसेनी कपूर ज़रूर रखना चाहिए. इससे आप अपने और अपने परिवार के लिए परेशानियों से बच सकते हैं।
एक और महत्वपूर्ण सुझाव है कि आप अपने निकटतम संबंधियों के कांटैक्ट नंबर भी एकदम हैंण्डी रखें जिससे किसी भी इमरजेंसी में उन्हें सूचित किया जा सके और उचित निर्णय लेने में विलंब ना हो।
ये मेसेज सतर्कता हेतु प्रेषित किया जा रहा है. कुछ भी ग़लत फ़हमियाँ नहीं पालनी हैं . उपलब्ध मेडिकल अधिकारी की सहायता से जल्दी से जल्दी उपचार कराने का प्रयास करना चाहिए।
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। – प्रतिदिन करीब 60 हजार श्रद्धालु – दर्शन कर रहे हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी नहीं थम रहा है। अब तक 100 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। केदारनाथ धाम में सर्वाधिक 49 लोगों की मौत हुई है।
चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई थी, तब से 19,10,919 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम में 7,48,348, बदरीनाथ धाम में 4,72,065 श्रद्धालु, यमुनोत्री धाम में 3,46,545 और गंगोत्री धाम में 3,39,892 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। लेकिन मौतों के आंकड़े ने शासन प्रशासन की चुनौतियों को बढ़ा दिया है। हालांकि चारधाम यात्रा में जो मौतें हुई हैं वे सभी हृदय गति रुकने से हुई हैं। एक माह के भीतर 100 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं। एवं निम्नवत फैसिलिटी भी प्रदान करते हैं, जैसे –
1) पैकेज टूर्स टू चार धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम तीर्थ यात्रायें
2) पैकेज टूर्स टू दो धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम) ,यात्रायें
3) पैकेज टूर्स टू सिर्फ़ एक धाम (कोई भी )यात्रायें
4) पैकेज टूर्स टू पवित्र हेम कुंड साहिब यात्रायें
5) पैकेज टूर्स टू आदि कैलाश यात्रायें
6) सुविधाजनक तीर्थ यात्रायें आपकी ज़रूरतानुसार (टेलर मेड -ऐज़ पर रिक्वायरमेंट्स )
7) IRCTC की वेबसाइट से Heli Tickets बुक करने में मदद
8) ट्रेन की टिकटें बुक करना – सभी क्लास, सभी जगह के लिए – वेस्टर्न / सेंट्रल रेलवे इत्यादि
9) डोमेस्टिक /ऐंटरनेशनल हवाई टिकट्स
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल
.png)

श्री जीवन सिंह नेगी
.png)

आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय
.png)
