यूरोपीय देशों में कैंसर की दवा बनाने में काम आने वाली औषधीय वनस्पति थुनेर की जागेश्वर धाम में मौजूदगी ने वन विशेषज्ञों को ही नहीं, बल्कि प्रकृति प्रेमियों को भी आश्चर्य में डाल दिया है।
कैंसर की दवाएं बनाने के आता है काम, यूरोपीय देशों में खासी मांग
थुनेर का पौधा उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है लेकिन जागेश्वर धाम में देवदार के जंगलों में इसकी मौजूदगी से अब मध्य हिमालयी क्षेत्रों में इसके उत्पादन की संभावनाएं और प्रबल हो गईं हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी मांग वाली थुनेर वनस्पति उत्तरी यूरोप से लेकर अफ्रीका और एशिया में बहुतायत में पाई जाती है। इसकी ऊंचाई 10 से 30 फुट तक होती है। उत्तराखंड में यह केदारनाथ, मुनस्यारी, धारचूला, टिहरी, पिंडर व टौंस वैली जैसे 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में देवदार, बांज और खरसू आदि प्रजातियों के बीच पाई जाती है।
1960 में थुनेर की छाल से निकला एंटी कैंसर कंपाउंड
थुनेर का साइंटिफिक नाम टैक्सस बकैटा है। इसके पेड़ की छाल से वर्ष 1960 में टेक्सोल नामक एंटी कैंसर कंपाउंड निकाला गया। यूरोपीय देशों में मिलने वाले थुनेर के पौधे के केवल तने में टैक्सोल पाया जाता है, जबकि उत्तराखंड में पाई जाने वाली प्रजाति में पत्तियों से लेकर उसके तने और हर जगह टेक्सोल पाया जाता है। इससे स्तन कैंसर, डिंबग्रंथि कैंसर सहित अन्य कई तरह के कैंसर की बीमारी के लिए दवा बनाई जाती है।
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं। एवं निम्नवत फैसिलिटी भी प्रदान करते हैं, जैसे –
1) पैकेज टूर्स टू चार धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम तीर्थ यात्रायें
2) पैकेज टूर्स टू दो धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम) ,यात्रायें
3) पैकेज टूर्स टू सिर्फ़ एक धाम (कोई भी )यात्रायें
4) पैकेज टूर्स टू पवित्र हेम कुंड साहिब यात्रायें
5) पैकेज टूर्स टू आदि कैलाश यात्रायें
6) सुविधाजनक तीर्थ यात्रायें आपकी ज़रूरतानुसार (टेलर मेड -ऐज़ पर रिक्वायरमेंट्स )
7) IRCTC की वेबसाइट से Heli Tickets बुक करने में मदद
8) ट्रेन की टिकटें बुक करना – सभी क्लास, सभी जगह के लिए – वेस्टर्न / सेंट्रल रेलवे इत्यादि
9) डोमेस्टिक /ऐंटरनेशनल हवाई टिकट्स
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल
श्री जीवन सिंह नेगी
आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय