देव भूमि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा केदार सबकी आस्था के प्रतीक हैं। दुनिया में कहीं दूसरा केदारनाथ धाम नहीं हो सकता। धामी ने बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केदारनाथ के नाम पर दिल्ली के बुराड़ी में बन रहे मंदिर को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे विवाद में राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। दर असल, दिल्ली में बन रहे मंदिर प्रबंधन ने दान के लिए क्यूआर कोड जारी किया था। जिसके बाद जगह-जगह विरोध शुरू हो गया। कई दिनों से केदार घाटी में धरना-प्रदर्शन चल रहा है, जिसके बाद अब मुख्यमंत्री ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। उन्होंने कहा कि बाबा केदार सबकी आस्था के प्रतीक हैं। दुनिया में कहीं दूसरा केदारनाथ धाम नहीं हो सकता। बाबा केदार के किसी भी नाम पर कोई भी मंदिर बनता है तो इससे धाम की महिमा पर कोई असर नहीं पड़ सकता। फिर भी चूंकि यह आस्था से जुड़ा मामला है, इसलिए मैंने बीकेटीसी से जुड़े लोगों से बात कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। वहीं, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि इस मामले में सीएम धामी के दिशा-निर्देश मिल गए हैं। कानूनी सलाह ली जा रही है। बद्री-केदारनाथ के नाम या फोटो का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
B K T C को दिए गए है निर्देश
बाबा केदार हमारी आस्था के प्रतीक हैं। उत्तराखंड के अलावा देश या दुनिया में कहीं भी केदारनाथ धाम नहीं हो सकता। आशुतोष भगवान शिव के सभी रूपों की पूजा करने का अधिकार सभी को है, इसलिए यदि भगवान के किसी भी नाम से मंदिर बनता है, तो इससे धाम की महिमा पर कोई असर नहीं पड़ सकता, फिर भी चूंकि यह आस्था का मामला है, इसलिए मैंने बीकेटीसी से जुड़े लोगों से बात कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री (उत्तराखण्ड)
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं। एवं निम्नवत फैसिलिटी भी प्रदान करते हैं, जैसे –
1) पैकेज टूर्स टू चार धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम तीर्थ यात्रायें
2) पैकेज टूर्स टू दो धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम) ,यात्रायें
3) पैकेज टूर्स टू सिर्फ़ एक धाम (कोई भी )यात्रायें
4) पैकेज टूर्स टू पवित्र हेम कुंड साहिब यात्रायें
5) पैकेज टूर्स टू आदि कैलाश यात्रायें
6) सुविधाजनक तीर्थ यात्रायें आपकी ज़रूरतानुसार (टेलर मेड -ऐज़ पर रिक्वायरमेंट्स )
7) IRCTC की वेबसाइट से Heli Tickets बुक करने में मदद
8) ट्रेन की टिकटें बुक करना – सभी क्लास, सभी जगह के लिए – वेस्टर्न / सेंट्रल रेलवे इत्यादि
9) डोमेस्टिक /ऐंटरनेशनल हवाई टिकट्स
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल
.png)

श्री जीवन सिंह नेगी
.png)

आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय
.png)
