नई दिल्ली में केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर को लेकर उठे विवाद के बाद कैबिनेट ने देव भूमि चारधाम के नाम का दुरुपयोग रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने का फैसला किया है। यदि कोई इन धामों से मिलते-जुलते नामों से मंदिर या धाम बनाएगा तो सरकार कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। कैबिनेट ने धर्मस्व विभाग को
प्रस्तावों पर तजी मुहर
जल्द प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रखे प्रस्ताव में कहा गया कि चारधाम के नाम का प्रयोग कर ट्रस्ट व समितियां बनाई जा रही हैं। ऐसा करने से लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा होती है। लोगों में आक्रोश की आशंका रहती है। इस पर कैबिनेट ने कड़े कानूनी प्रावधान का फैसला लिया। वहीं, सचिव मंत्रिपरिषद शैलेष बगोली ने बताया कि बैठक में 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
प्रमुख फैसले भी लिए गए
पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 212.4868 हेक्टेयर जमीन को मंजूरी।
सेवानिवृत व मृत कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 25 प्रतिशत बढ़ी। अब बैंकों के परिसर में ही ई-स्टांप की सुविधा, बैंक गारंटी के लिए होगी सुविधा।
सिडकुल के स्थायी कर्मियों को सातों बेतनमान के तहत संशोधित मकान किराया देंगे।
लावारिस शवों की बरामदगी कर उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज को सौंपा जाएगा।
पिथौरागढ़, हरिद्वार मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग के 240-240 पद सीधी भतौं से भरेंगे। चंपावत में एनसीसी की बंद हो चुकी दो कंपनियां फिर शुरू होंगी।
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं। एवं निम्नवत फैसिलिटी भी प्रदान करते हैं, जैसे –
1) पैकेज टूर्स टू चार धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम तीर्थ यात्रायें
2) पैकेज टूर्स टू दो धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम) ,यात्रायें
3) पैकेज टूर्स टू सिर्फ़ एक धाम (कोई भी )यात्रायें
4) पैकेज टूर्स टू पवित्र हेम कुंड साहिब यात्रायें
5) पैकेज टूर्स टू आदि कैलाश यात्रायें
6) सुविधाजनक तीर्थ यात्रायें आपकी ज़रूरतानुसार (टेलर मेड -ऐज़ पर रिक्वायरमेंट्स )
7) IRCTC की वेबसाइट से Heli Tickets बुक करने में मदद
8) ट्रेन की टिकटें बुक करना – सभी क्लास, सभी जगह के लिए – वेस्टर्न / सेंट्रल रेलवे इत्यादि
9) डोमेस्टिक /ऐंटरनेशनल हवाई टिकट्स
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल
.png)

श्री जीवन सिंह नेगी
.png)

आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय
.png)
