उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज 2 मई को वृष लग्न में प्रातः 7:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलने के इस शुभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, तीर्थ पुरोहितों और हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में विधिवत पूजन के साथ बाबा केदार के जयकारे गूंज उठे।
मुख्यमंत्री धामी स्वयं कपाट खुलने से पूर्व धाम पहुंचे और कपाट खुलते ही बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। इस पावन अवसर पर 108 कुंतल फूलों से मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया, जिससे सम्पूर्ण धाम अलौकिक सौंदर्य से भर उठा।
कपाट खुलने के साथ ही पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। साथ ही, दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है, ताकि दर्शन व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके। धाम में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन, पुलिस बल और अधिकारियों की विशेष तैनाती की गई है।
