नैनीताल जिले के रामनगर से चारधाम यात्रा शुरू करने की संभावना तलाशी जाने लगी है। नैनीताल जिला प्रशासन और परिवहन विभाग ने प्रारंभिक सर्वे कार्य करने के साथ ही अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। ऐसे में यात्रा में भीड़ का दबाव कम करने के लिए अन्य विकल्प तलाशे जा रहे हैं। इसे देखते हुए कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को रामनगर से चारधाम यात्रा की संभावना तलाशने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर प्रशासन और परिवहन विभाग की टीम ने रामनगर से कर्णप्रयाग तक सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर ली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रामनगर से मोहन मौलेखाल-भिकियासैंण, चौखुटिया-गैरसैंण और कर्णप्रयाग होते हुए चारधाम यात्रा की जा सकती है। पहले भी लोग इसी रूट से जाते थे।
लेकिन यह रूट सिंगल लेन है। इसमें ज्यादा वाहनों का संचालन खतरनाक साबित हो सकता है। इस मार्ग पर एक दिन में 150 बसें और 300 छोटे वाहन चलाए जा सकेंगे। वाहनों को पार्क करने के लिए रामनगर के सिंचाई विभाग और डिग्री कॉलेज की जमीन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार यात्रा शुरू करने से पहले कई सुविधाओं का इंतजाम करना होगा। अगर कोई यात्री इस मार्ग पर रुकना चाहता है तो उसके ठहरने की व्यवस्था करनी होगी। मार्ग पर धर्मशालाओं, होटलों और शौचालयों आदि की काफी कमी है। मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन आदि की व्यवस्था के साथ ही वाहनों की मरम्मत के लिए गैरेज/वर्कशॉप आदि की व्यवस्था भी करनी होगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऋषिकेश चारधाम यात्रा मार्ग पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए रामनगर मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है। चारधाम यात्रा से लौटने वाले दिल्ली, यूपी के वाहनों को यहीं से निकाला जा सकेगा।
कर्णप्रयाग से श्रद्धालु करीब पांच घंटे में वाहन से रामनगर पहुंच सकेंगे। इसके बाद वे दिल्ली जा सकेंगे। इस व्यवस्था को शुरू करने में ज्यादा दिक्कत नहीं है। अगर कुमाऊं से चारधाम यात्रा के लिए अधिक संख्या में लोग जाएंगे तो इससे मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। आदि बद्री भी इसी मार्ग पर है। जहां लोग दर्शन भी कर सकेंगे।
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं। एवं निम्नवत फैसिलिटी भी प्रदान करते हैं, जैसे –
1) पैकेज टूर्स टू चार धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम तीर्थ यात्रायें
2) पैकेज टूर्स टू दो धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम) ,यात्रायें
3) पैकेज टूर्स टू सिर्फ़ एक धाम (कोई भी )यात्रायें
4) पैकेज टूर्स टू पवित्र हेम कुंड साहिब यात्रायें
5) पैकेज टूर्स टू आदि कैलाश यात्रायें
6) सुविधाजनक तीर्थ यात्रायें आपकी ज़रूरतानुसार (टेलर मेड -ऐज़ पर रिक्वायरमेंट्स )
7) IRCTC की वेबसाइट से Heli Tickets बुक करने में मदद
8) ट्रेन की टिकटें बुक करना – सभी क्लास, सभी जगह के लिए – वेस्टर्न / सेंट्रल रेलवे इत्यादि
9) डोमेस्टिक /ऐंटरनेशनल हवाई टिकट्स
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल
श्री जीवन सिंह नेगी
आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय