हर साल वसंत पंचमी के पावन पर्व पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाती है। आज टिहरी दरबार में पूजा-अर्चना के बाद तिथि घोषित की गई।
उत्तराखंड में इस साल चार धाम यात्रा के शुरू होने का इंतजार बड़ी संख्या में श्रद्धालु कर रहे हैं। उनके लिए एक अच्छी खबर है। प्रसिद्ध चार धाम यात्रा इस बार 30 अप्रैल को शुरू होगी। धार्मिक परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा की शुरुआत होती है। आज वसंत पंचमी के पावन पर्व पर टिहरी के नरेंद्रनगर राज दरबार में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। इस साल 4 मई 2025 को सुबह 6 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए नरेंद्रनगर राज दरबार में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए थे। विधिवत पूजा-अर्चना और पंचांग गणना के बाद बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई।