आज रविवार 09.04.2023 उत्तरांचल मित्र मंडल वसई की मैनेजिंग कमेटी की मीटिंग बहुत ही सफल रही.
उत्तराखण्ड स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल 2023 को खुलने की ख़ुशी में वसई में निर्माणाधीन बदरीनाथ मंदिर परिसर में भव्य बदरीविशल महोत्सव – 2023 को 30 अप्रैल 2023 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
अब बद्रीनाथ मंदिर वसई मुंबई की कमेटी बदरी विशाल महोत्सव -2023 के लिए सभी भक्तों को बदरीनाथ मंदिर वसई (मुंबई) में रविवार 30 अप्रैल 2023 के लिए आमंत्रित करती हैं.
इस महोत्सव में सभी भक्तगणों का हार्दिक स्वागत है और हम इस ट्विन प्रोजेक्ट (TWIN PROJECT) (भगवान बदरीनाथ जी का मंदिर और मानव कल्याण केंद्र भवन) की परिपूर्णता के लिए सभी सहयोगियों /भक्तगणों से तन, मन और धन से सहयोग करने की अपील करते हैं.
जय बदरी विशाल