चारधाम यात्रा को लेकर अब केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है। गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने यात्रा की जानकारी लेने के लिए उत्तराखंड की मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में गृह सचिव ने धामों, यात्रा मार्ग और ठहराव स्थलों में यात्रियों की रिपोर्ट रोजाना गृह मंत्रालय से शेयर करने को कहा। उन्होंने जरूरत पड़ने पर यात्रा मार्ग पर भीड़ को मैनेज करने के लिए NDRF- ITBP की मदद लेने के भी निर्देश दिए हैं। भविष्य में चारधाम यात्रा प्रबंधन की रणनीति बनाने को एक कमिटी बनाने के लिए भी कहा है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गृह सचिव को बताया कि 5 प्रमुख राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा गया है। निजी तौर पर बात करने भी अनरोध किया है कि वे अपने राज्य के यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के बाद ही चारधाम पर जाने के लिए कहें। यात्रियों का जिस तारीख का रजिस्ट्रेशन हुआ हो, उसी तारीख को यात्री के लिए पहुंचें।
22 मई तक 31 लाख रजिस्ट्रेशन
मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि 22 मई तक कुल 31,18,926 रजिस्ट्रेशन हुए। इनमें यमुनोत्री के लिए 4,86,285, गंगोत्री के लिए 5,54,656, केदारनाथ के लिए 10,37,700, बदरीनाथ के लिए 9,55,858 और हेमकुंट साहिब के लिए 84,427 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं।
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल
.png)

श्री जीवन सिंह नेगी
.png)

आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय
.png)
