देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशवासियों को एक सुनहरा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को कई फैसले सौगात के रूप में दिए हैं और धामी सरकार उत्तराखंड में 100 यूनिट तक और उच्च हिमालयी क्षेत्र में 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 50% सब्सिडी देगी। यह घोषणा उन्होंने आज की है और इसके साथ ही उनके द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। बिजली छूट की सुविधा 1 किलोवाट तक के विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगी और इसका लाभ प्रदेश के 11,50000 उपभोक्ताओं को मिलेगा। इस घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया और मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सतत विकास के लिए सरकार हर क्षेत्र में काफी तेज गति से काम कर रही है और इन परियोजनाओं से विद्युत आपूर्ति और वितरण व्यवस्था में और सुधार आएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात