चारधाम यात्रा के लिए बदरीनाथ पहुंचे सीएम धामी, व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बद्रीनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने बद्री विशाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की। मुख्यमंत्री आज चार धाम यात्रा का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने चार धाम यात्रा में सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बद्रीनाथ पहुंचकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं और यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने यात्रा प्रबंधन से जुड़े विभागों को बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता को ध्यान में रखते हुए यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। ताकि यात्रा सुचारू और व्यवस्थित रूप से चलती रहे और श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम में आसानी से दर्शन कर सकें। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं से बातचीत भी की और उनसे व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। श्रद्धालुओं से मिले सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोकन काउंटर, कतार प्रबंधन, नियंत्रण कक्ष, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि सुविधाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ काम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की चारधाम यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है।

सीएम धामी ने कहा कि धामों की क्षमता के अनुसार यात्रा का संचालन किया गया है और अब यात्रा पूरी तरह व्यवस्थित है। श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन के अवसर मिल रहे हैं। यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। बदरीनाथ धाम के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ाने के स्थानीय हितधारकों के प्रस्ताव पर सीएम ने कहा कि इसका आकलन किया जाएगा और धाम में क्षमता के अनुसार यात्रियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदरीनाथ में पर्याप्त संख्या में होटल और आवास क्षमता है। लोगों को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।

हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स  मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं। एवं निम्नवत फैसिलिटी भी प्रदान करते हैं, जैसे –

1) पैकेज टूर्स टू चार धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम तीर्थ यात्रायें

2) पैकेज टूर्स टू दो धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम) ,यात्रायें 

3) पैकेज टूर्स टू सिर्फ़ एक धाम (कोई भी )यात्रायें 

4) पैकेज टूर्स टू पवित्र हेम कुंड साहिब  यात्रायें 

5) पैकेज टूर्स टू आदि कैलाश यात्रायें 

6) सुविधाजनक तीर्थ यात्रायें आपकी ज़रूरतानुसार (टेलर मेड -ऐज़ पर रिक्वायरमेंट्स )

7) IRCTC की वेबसाइट से Heli Tickets बुक करने में मदद 

8) ट्रेन की टिकटें बुक करना – सभी क्लास, सभी जगह के लिए – वेस्टर्न / सेंट्रल रेलवे इत्यादि 

9) डोमेस्टिक /ऐंटरनेशनल हवाई टिकट्स

PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—

श्री महेश चन्द्र नैलवाल

 +919518322708
 mnailwal72@gmail.com

श्री जीवन सिंह नेगी

 +919456129634
 uttarexplorer07@gmail.com

आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय

 +919410305042
 dineshpandey108@gmail.com

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *