महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारी की मुंबई में श्री बद्रीनाथ मंदिर कमिटी से राजभवन में मुलाक़ात

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल आदरणीय श्री भगत सिंह कोशियारी जी का महाराष्ट्र मुंबई का लघु दौरा हुवा और उन्होंने वसई मुंबई में निर्माणाधीन भगवान श्री बदरीनाथ जी की मंदिर कमिटी से राजभवन में मुलाक़ात कि और मंदिर के निर्माण कार्य की समीक्षा ली . श्री माधवानंद भट्ट जी ने उन्हें मंदिर प्रोजेक्ट के बारे में डेटेल्स में अवगत कराया. मंदिर कार्य की समीक्षा देख के कोशियारी जी खुश युवा और उन्होंने आशा जतायी की भगवान श्री बदरी विशाल जी का मंदिर और समाज कल्याणी केंद्र भवन प्रोजेक्ट जल्दी से जल्दी कम्पलीट हो जाएँ. प्रोजेक्ट कम्पलीट होने से ये मुंबई में प्रवासी उत्तराखंडी भाई बहनों के लिए गर्व की बात होगी.
संस्था के महासचिव श्री महेश नैलवाल जी ने उन्हें अवगत कराया कि मुंबई में निर्माणाधीन बदरी विशाल भगवान जी का मंदिर एक प्रेरणा सोत्र प्रोजेक्ट प्रूव होगा. उन्होंने बताया कि हम लोग मुंबई से उत्तराखण्ड सरकार की तर्ज़ पर उत्तराखण्ड के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये पूरी पूरी कोशिश कर रहे हैं. हमारा ये तर्क “मुंबई में बद्रीनाथ जी का मंदिर ऐसा है तो उत्तराखण्ड स्थित आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वारा हज़ारों वर्ष पूर्व स्थापित बदरीनाथ भगवान जी का धाम कैसा होगा”- ऐसे हमारे प्रयासों से उत्तराखंड के लिये टूरिज्म बढ़ रहा है.

श्री भट्ट जी ने उन्हें फिर से बताया की मंदिर प्रोजेक्ट दो भागों में बटा है , सामने श्री बदरीनाथ जी का भव्य मंदिर है और पीछे मानव कल्याण केंद्र भवन बन रहा है , जिसमें मानव कल्याण की सभी सुविधाएँ होंगी , जैसे शादी विवाह हेतु बैंक्वेट हॉल, लाइब्रेरी , प्राथमिक उपचार हेतु कंसल्टेशन, आयुर्वेद और नेचुरोपैथी कंसल्टेशन, योग – ध्यान कक्ष, कैरीअर काउंसलिंग कक्ष एवं रहने के लिए एग्जीक्यूटिव और डोरमिटरी रूम भी उपलब्ध होंगे .श्री कोशियारी जी ने प्रोजेक्ट को खूब सराहा.
उन्होंने सभी लोगों को हिदायत दी कि हमें उत्तराखण्ड स्थित अपना मूल गाँव कभी नहीं भूलना चाहिए और जब भी टाइम मिले साल दो साल में एक बार अवश्य जाना चाहिए. तभी हमारी नई जनरेशन को वहाँ की संस्कृति के बारे में जानकारी बरकरार रहेगी.

कमिटी के लोगों ने मुंबई में श्री कोशियारी जी का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया. सर्व श्री माधवानंद भट्ट, महेश चंद्र नैलवाल, हीरा सिंह रौथान, महेंद्र सिंह धामी, मोहन सिंह राजपूत, गोपाल कार्की, बसंती नैलवाल , लज्जो भट्ट, लक्ष्मी नैलवाल ,नरेंद्र पाल सिंह नेगी , सुरजन सिंह रौथान और चंद्रकांत शर्मा इत्यादि लोगों ने उन्हें स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की कामना की ,

……… महेश चंद्र नैलवाल
महा सचिव – उत्तरांचल मित्र मंडल वसई (मुंबई )