उत्तरांचल मित्र मंडल वसई – बद्रीनाथ मंदिर प्रोजेक्ट -वसई, मुंबई के मार्गदर्शक, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र राज्य के पूर्व महामहिम राज्यपाल आदरणीय श्री भगत सिंह कोश्यारी जी की आजकल तबियत नासाज़ होने से उन्हें दिल्ली लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है. उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी उनकी कुशलक्षेम पूछने के लिये अपनी व्यस्तता के बाब्जूद समय निकाल के अस्पताल गए और जल्दी स्वास्थ्य लाभ मिलने की कामना की।
हम उत्तरांचल मित्र मंडल वसई के सभी सदस्य भगवान बदरी विशाल जी से प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद और कृपादृष्टि आदरणीय श्री कोश्यारी जी को मिले और वो जल्दी स्वस्थ हो जायें, अपना नार्मल कार्यभार सम्भालें और हमें उनके दर्शकों के अनुभव से सुमार्ग का मार्गदर्शन करते रहें।
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं। एवं निम्नवत फैसिलिटी भी प्रदान करते हैं, जैसे –
1) पैकेज टूर्स टू चार धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम तीर्थ यात्रायें
2) पैकेज टूर्स टू दो धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम) ,यात्रायें
3) पैकेज टूर्स टू सिर्फ़ एक धाम (कोई भी )यात्रायें
4) पैकेज टूर्स टू पवित्र हेम कुंड साहिब यात्रायें
5) पैकेज टूर्स टू आदि कैलाश यात्रायें
6) सुविधाजनक तीर्थ यात्रायें आपकी ज़रूरतानुसार (टेलर मेड -ऐज़ पर रिक्वायरमेंट्स )
7) IRCTC की वेबसाइट से Heli Tickets बुक करने में मदद
8) ट्रेन की टिकटें बुक करना – सभी क्लास, सभी जगह के लिए – वेस्टर्न / सेंट्रल रेलवे इत्यादि
9) डोमेस्टिक /ऐंटरनेशनल हवाई टिकट्स
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल
.png)

श्री जीवन सिंह नेगी
.png)

आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय
.png)
