आपदा के 10 साल बाद बदला केदारनाथ धाम का स्वरूप

उत्तराखंड राज्य केदारनाथ धाम का स्वरूप 10 साल बाद पूरी तरह बदल गया है। बता दें कि 10 साल पहले केदारनाथ में आई आपदा से सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गया था मगर उसके बाद 10 वर्षों में केदारपुरी चमक उठी है। यात्रा भी साल दर साल प्रतिमान बड़ रही है। वर्ष 2013 से पहले यहां सीमित संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचते थे लेकिन केदारनाथ के सवरने के बाद यहां भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 2019 से तो दर्शन के लिए मंदिर को पूरी रात खुला रखना पड़ रहा है। कोरोना काल में तीर्थ यात्रियों की संख्या सीमित रही लेकिन उसके बाद फिर से मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि इस बार प्रतिदिन 20,000 से अधिक यात्री मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। चारों धामों में से केदारनाथ में सबसे अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि वर्ष 2013 में आई आपदा ने केदारपुरी को पूरी तरह तबाह कर दिया था तब वहां केवल शिव मंदिर ही बचा था इसके अलावा सब ध्वस्त हो गया लेकिन एक बार फिर से 10 वर्षों के बाद केदारनाथ अपने भव्य स्वरूप में निखर रहा है और यहां प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *