कैलास मानसरोवर के दर्शनों के लिए अब श्रद्धालुओं को चीन नहीं जाना होगा। आगामी 15 सितंबर से श्रद्धालु भारत की धरती से ही कैलास मानसरोवर के दर्शनों का लाभ ले सकेंगे।
15 सितंबर से भारत की धरती से ही श्रद्धालु कर सकेंगे कैलास के दर्शन
17 हजार 500 फीट ऊंचाई पर स्थित ओल्ड लिपुलेख के व्यूप्वाइंट से होंगे दर्शन
सरकारी स्तर पर इस दर्शन यात्रा की तैयारी कर ली गई है। शीघ्र ही यात्रा नियमावली भी जारी कर दी जाएगी। उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जनपद के चीन सीमा से सटे ओल्ड लिपुलेख से कैलास मानसरोवर के दर्शन कराने की कवायद अंतिम चरण में है। आदि कैलास और ओम पर्वत के दर्शन करते हुए श्रद्धालु
नाभीढांग से करीब 12 किमी तक दूरी वाहन से तय करेंगे। इसके बाद पवित्र कैलास पर्वत के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को समुद्र सतह से 17 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित ओल्ड लिपुलेख से व्यू प्वाइंट
पहुंचने को करीब 200 मीटर की दूरी पैदल तय करनी होगी। जहां से वे अपने आराध्य देव भगवान शिव के निवास स्थल कैलास पर्वत का विहंगम दृश्य अपनी आंखों से निहार सकेंगे। यहां पर पूजा अर्चना, ध्यान
करने का भी श्रद्धालुओं को अवसर मिलेगा। सरकारी तौर पर इस यात्रा को शुरू कराया जाएगा। यात्रा कराने वाली एजेंसी के लिए वहां यात्रियों के लिए ऑक्सीजन की वैकल्पिक व्यवस्था भी करने की बाध्यता होगी।
सरकार कैलास यात्रा को लेकर गंभीर है। 15 सितंबर से आम श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा शुरू होगी। श्रद्धालु भारत में रहते है हुए ओल्ड लिपुलेख से ही शिवधाम के दर्शन और पूजा अर्चना कर पाएंगे।
पवित्र कैलास पर्यंत के दर्शन के लिए यात्रियों को 17 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर जाना होगा। वहां ऑक्सीजन का स्तर बेहद कम होने के कारण किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए यात्रियों को पहले गुंजी में दो दिन रोका जाएगा।
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं। एवं निम्नवत फैसिलिटी भी प्रदान करते हैं, जैसे –
1) पैकेज टूर्स टू चार धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम तीर्थ यात्रायें
2) पैकेज टूर्स टू दो धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम) ,यात्रायें
3) पैकेज टूर्स टू सिर्फ़ एक धाम (कोई भी )यात्रायें
4) पैकेज टूर्स टू पवित्र हेम कुंड साहिब यात्रायें
5) पैकेज टूर्स टू आदि कैलाश यात्रायें
6) सुविधाजनक तीर्थ यात्रायें आपकी ज़रूरतानुसार (टेलर मेड -ऐज़ पर रिक्वायरमेंट्स )
7) IRCTC की वेबसाइट से Heli Tickets बुक करने में मदद
8) ट्रेन की टिकटें बुक करना – सभी क्लास, सभी जगह के लिए – वेस्टर्न / सेंट्रल रेलवे इत्यादि
9) डोमेस्टिक /ऐंटरनेशनल हवाई टिकट्स
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल
.png)

श्री जीवन सिंह नेगी
.png)

आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय
.png)
