देवभूमि उत्तराखंड राज्य में स्थित बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की ऊपरी पहाड़ियों में इस सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है, जिससे ठंड बढ़ गई है और घाटियां भी खूबसूरत नजर आ रही हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है। मंगलवार रात को इस क्षेत्र में बारिश हुई और इसके बाद बुधवार को ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी भी देखने को मिली। बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के अलावा माडा क्षेत्र के पास भी बर्फबारी हुई है और राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त होता नजर आ रहा है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में मानसून अपनी विदाई के दौरान अपने रंग दिखा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 यानी आज से 14 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है और मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें, दिन के साथ-साथ रात में भी सतर्क रहें।