बदरीनाथ धाम के कपाट नवंबर में बंद होंगे। कपाट 17 नवंबर को रात 9:07 बजे बंद होंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित कर दी है। यह घोषणा विजयादशमी के दिन की गई है। अभी तक चारधाम यात्रा में 38 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ धाम में अभी तक 11 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जबकि केदारनाथ धाम में 13 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। चारधाम के सभी मंदिरों के कपाट बंद होने की तिथि घोषित कर दी गई है। यमुनोत्री धाम के कपाट तीन नवंबर को भैया दूज के अवसर पर दोपहर 12.05 बजे बंद होंगे। वहीं, गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को बंद होंगे। रुद्रनाथ के कपाट 17 अक्तूबर, तुंगनाथ के चार नवंबर और मद्महेश्वर के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे।
बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे