चारधाम यात्रा पर जाना चाहते हैं. तो यह आपके लिए सबसे जरूरी खबर है. उत्तराकाशी पुलिस ने यात्रा को लेकर विशेष कार्य योजना (एसओपी) जारी किया है. इसके मुताबिक अब रात 8 बजे के बाद किसी भी वाहन को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम नहीं जाने दिया जाएगा. तो वहीं रात 11 बजे के बाद यात्रा प्रतिबंधित रहेगी. वहीं, शाम 5 बजे बाद कोई भी यात्री जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए नहीं जा पाएगा
उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी के आदेश अनुसार चार धाम यात्रा के लिए एसओपी जारी की गई है. इसके मुताबिक यमुनोत्री धाम जाने वाले वाहनों को रात 8 बजे के बाद डामटा, नौगांव, बड़कोट, दोबाटा, खरादी, पालीगाड से आगे जाने नहीं दिया जाएगा. तो वहीं, गंगोत्री धाम जाने वाले वाहन रात 8 बजे बाद नगुण, उत्तरकाशी शहर, हीना, भटवाड़ी और गंगनानी से आगे नहीं जा सकेंगे.
यमुनोत्री पैदल मार्ग पर सुबह 4 बजे से ही जा सकेंगे. तो शाम 5 बजे के बाद कोई भी पैदल मार्ग पर नहीं जा सकेगा. यमुनोत्री धाम में पैदल यात्रा मार्ग पर घोड़े और खच्चरों की संख्या भी निर्धारित की गई है. घोड़े-खच्चर और डण्डी संचालक जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक जाएंगे. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है. जानकीचट्टी से यमुनोत्री और यमुनोत्री से जानकीचट्टी तक सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक ही घोड़े-खच्चर चलेंगे. इस दौरान 800 घोड़े-खच्चर चलेंगे.
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं।
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल

.png)

श्री जीवन सिंह नेगी
.png)

आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय
.png)
