बदरीनाथ धाम के दर्शन कर ऋषिकेश लौट रहे तीर्थयात्रियों पर बुधवार को पहाड़ी से पत्थर गिर गया। बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के पास हुए इस हादसे में दो तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य हादसे में यमुनोत्री दर्शन के लिए आई महाराष्ट्र की एक महिला की पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। बदरीनाथ से ऋषिकेश जा रहे टेंपो ट्रैवलर पर दोपहर में नरकोटा के पास पहाड़ी से पत्थर गिर गया। इससे इस वाहन में सवार अमेरिका के न्यूयॉर्क निवासी 62 वर्षीय अमित सिकधर और 74 वर्षीय बुद्धदेव मजूमदार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला का कहना है कि टेंपो ट्रैवलर में कुल 9 लोग सवार थे। वाहन बदरीनाथ से ऋषिकेश जा रहा था। उत्तरकाशी पुलिस ने बताया कि यमुनोत्री यात्रा पर आईं महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी संदीप गावड़े की 33 वर्षीय पत्नी दीपाली की आज सुबह हुए हादसे में मौत हो गई। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास दीपाली पर पत्थर गिर गया। इससे दीपाली के सिर में चोट आई और उसकी मौत हो गई। उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार गुजरात निवासी 69 वर्षीय परमार गणपत सिंह पुत्र रतनजी की भंडेलीगाड़ के पास तबीयत खराब हो गई। उन्हें पीएचसी जानकीचट्टी लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अब तक गंगोत्री में विभिन्न कारणों से नौ और यमुनोत्री में 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं। एवं निम्नवत फैसिलिटी भी प्रदान करते हैं, जैसे –
1) पैकेज टूर्स टू चार धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम तीर्थ यात्रायें
2) पैकेज टूर्स टू दो धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम) ,यात्रायें
3) पैकेज टूर्स टू सिर्फ़ एक धाम (कोई भी )यात्रायें
4) पैकेज टूर्स टू पवित्र हेम कुंड साहिब यात्रायें
5) पैकेज टूर्स टू आदि कैलाश यात्रायें
6) सुविधाजनक तीर्थ यात्रायें आपकी ज़रूरतानुसार (टेलर मेड -ऐज़ पर रिक्वायरमेंट्स )
7) IRCTC की वेबसाइट से Heli Tickets बुक करने में मदद
8) ट्रेन की टिकटें बुक करना – सभी क्लास, सभी जगह के लिए – वेस्टर्न / सेंट्रल रेलवे इत्यादि
9) डोमेस्टिक /ऐंटरनेशनल हवाई टिकट्स
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल
श्री जीवन सिंह नेगी
आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय
