देवभूमी उत्तराखंड राज्य के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि प्रसिद्ध लोकगायक गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को लंदन में सम्मानित किया गया। नरेंद्र सिंह नेगी को लंदन में भारतीय लोक गायन में विशिष्ट नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान रविवार को लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित ग्लोबल ब्रिलिएंस अवार्ड कार्यक्रम के दौरान दिया गया। नरेंद्र सिंह नेगी 27 जुलाई को लंदन पहुंचे थे और इस दौरान उनका प्रसिद्ध गीत ठंडो रे ठंडो ब्रिटिश संसद में गूंजा, जिस पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीय खूब थिरके। जानकारी के अनुसार पिछले 50 वर्षों से हमारे लोकगीत और संगीत को बढ़ावा दे रहे नरेंद्र नेगी को जीबीए ने संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आमंत्रित किया था और वह 27 जुलाई को लंदन पहुंचे और उन्हें 28 जुलाई को यह सम्मान दिया गया और वह 31 जुलाई को देहरादून लौटेंगे।
हम श्री बदरीनाथ टूर्स & ट्रवेल्स मुंबई से चार धाम यात्राओं की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करते हैं। एवं निम्नवत फैसिलिटी भी प्रदान करते हैं, जैसे –
1) पैकेज टूर्स टू चार धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम तीर्थ यात्रायें
2) पैकेज टूर्स टू दो धाम (बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम) ,यात्रायें
3) पैकेज टूर्स टू सिर्फ़ एक धाम (कोई भी )यात्रायें
4) पैकेज टूर्स टू पवित्र हेम कुंड साहिब यात्रायें
5) पैकेज टूर्स टू आदि कैलाश यात्रायें
6) सुविधाजनक तीर्थ यात्रायें आपकी ज़रूरतानुसार (टेलर मेड -ऐज़ पर रिक्वायरमेंट्स )
7) IRCTC की वेबसाइट से Heli Tickets बुक करने में मदद
8) ट्रेन की टिकटें बुक करना – सभी क्लास, सभी जगह के लिए – वेस्टर्न / सेंट्रल रेलवे इत्यादि
9) डोमेस्टिक /ऐंटरनेशनल हवाई टिकट्स
PRICING OF TOUR PAVKAGES –https://shreebadrinath.com/yatra-charges/
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :—
श्री महेश चन्द्र नैलवाल
श्री जीवन सिंह नेगी
आचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय